
iPhone 13 Pro को चीनी हैकर ने 15 सेकंड में किया Hack, फिर Apple से कहा- 'लो, इसे ठीक कर लेना...'
Zee News
Apple का iPhone 13 Pro सबसे सुरक्षित फोन माना जाता है. लेकिन चीनी हैकर ने आईफोन 13 प्रो को 15 सेकंड में हैक कर, सभी को हैरान कर दिया.
नई दिल्ली. चीन (China) में हर साल चेंगदू (Chengdu) में तियानफू कप (Tianfu Cup) का आयोजन किया जाता है, जहां कई बड़े हैकर्स सबके सामने हैकिंग करते हैं और अपना हुनर दिखाते हैं. पिछले वीकेंड में नया कॉम्पिटीशन हुआ और वहां iOS 15.0.2 पर चलने वाले नए iPhone 13 Pro को रिकॉर्ड समय में दो बार हैक कर दिया गया. देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
कुनलुन लैब टीम, जिसके CEO Qihoo 360 के पूर्व सीटीओ हैं, उन्होंने सबके सामने लाइव सफारी वेब ब्राउजर से आईफोन 13 प्रो को 15 सेकंड के अंदर ही हैक कर दिया. हैक करने के पीछे उनकी महीनों की तैयारी थी. जैसे ही उन्होंने फोन हैक किया, तो लोग हैरान रह गए. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने डिवाइस को हैक कैसे किया.