
iPhone 13 साल 2021 के अंत तक हो सकता है रिलीज: रिपोर्ट
The Quint
iPhone 13 launch: एप्पल (Apple) की योजना इस साल के अंत तक आगामी आईफोन 13 (iPhone 13) को लॉन्च करने का है, report says apple could release iphone 13 at the end of 2021 as upgraded version of iphone 12
एक अपग्रेडेड आईफोन को पेश करने के अपने प्रयास में एप्पल (Apple) की योजना इस साल के अंत तक आगामी आईफोन 13 (iPhone 13) को लॉन्च करने का है. एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने खुलासा किया है कि आईफोन 13 में कई स्पेसिफिकेशंस को अपग्रेड किया जा सकता है, जो अमेरिका में हुवावे के बैन होने के बाद अधिक बाजार हिस्सेदारी पर अपना कब्जा जमा सकता है.एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, मिंग-ची कुओ का मानना है कि एप्पल साल 2022 की पहली छमाही में नए 5जी आईफोन एसई को भी रिलीज कर सकता है, जिसके बाद टच आईडी डिस्प्ले और किफायती कीमतों के साथ फ्लैगशिप आईफोन 14 मॉडल को भी पेश किया जा सकता है.रिपोर्ट में कहा गया, आईफोन एसई मौजूद आईफोन एसई की ही तरह होगा, लेकिन इसमें 5 जी सपोर्ट और एक अपग्रेडेड ए-सीरीज चिप की सुविधा होगी. कुओ ने यह भी अनुमान लगाया है कि यह अब तक का 5 जी आईफोन का सबसे सस्ता मॉडल होगा. इसके अलावा कुओ का यह भी अनुमान है कि एप्पल 2022 की दूसरी छमाही के दौरान दो हाई-एंड और दो लो-एंड आईफोन मॉडल भी जारी कर सकता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News