
iPhone 13 में होगा यह धमाकेदार फीचर, मास्क में भी पहचान लेगा आपका चेहरा, जानकर झूम उठे फैन्स
Zee News
एप्पल अपने कई प्रोडक्ट्स अगले महीने लॉन्च करने जा रहा है जिनमें iPhone 13 भी शामिल है. iPhone 13 के फीचर्स को लेकर कई सारी बातें कही जा चुकी हैं. ऐसी ही एक बात, एक नई रिपोर्ट में कही जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 का फेस आइडी फीचर तब भी काम करेगा जब यूजर चश्मे, मास्क या फिर दोनों पहना होगा. आइए इसके बारें में और जानकारी प्राप्त करे हैं...
नई दिल्ली. iPhone 13 अब बस लॉन्च होने को है. लोगों में इस फोन का उत्साह बहुत अधिक है. इस उत्साह में दिन पर दिन जो इजाफा होता नजर आता है उसका काफी श्रेय इस फोन से जुड़ी उड़ती खबरों, लीक्स और रूमर्स को जाता है. नए संभावित फीचर्स की जानकारी फोन के चाहनेवालों में काफी हलचल मचा रहे हैं. ऐसी ही एक नई रिपोर्ट ने फिर लोगों को iPhone 13 के एक अहम फीचर के बारे में उत्साहित कर दिया है. आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में ऐसा क्या लिखा है... एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने हाल ही में रिलीज होने वाले iPhone 13 के फेस आइडी फीचर में काफी तब्दीलियां कर रहा है. अपने इस फोन के फेस आइडी को एप्पल ऐसा बनाना चाहता है कि यूजर अपने फोन को इस फीचर की मदद से चश्में और मास्क को पहनकर भी अनलॉक कर सके. एप्पल इस समय अपने इस नए बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यदि कोई व्यक्ति मास्क लगाकर, चश्मे लगाकर या फिर दोनों के साथ भी अपने iPhone को अनलॉक करने की कोशिश करे, तो वह सफल हो. तब भी, जब मास्क की वजह से चश्मे धुंधले हो जाएं. इसका मतलब यह हुआ कि अगर यह फीचर काम कर गया तो यूजर को ऐसी स्थिति में अपने फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल वॉच की जरूरत नहीं पड़ेगी.More Related News