
iPhone 13 को लेकर Leak हुई खुश कर देने वाली बात, चुटकियों में फुल चार्ज होगा फोन, जानिए खास बातें
Zee News
एप्पल इस समय अपने नये प्रोडक्ट्स के लॉन्च को लेकर काफी चर्चा में है. iPhone 13 का लोग काफी इंतजार कर रहे हैं और आए दिन इसके नये-नये फीचर लीक होते रहते हैं. इस बार फिर से इन लीक हुई खबरों में iPhone 13 के कुछ अनोखे फीचर्स की बात हो रही है. आइए जानते हैं क्या हैं यह फीचर्स...
नई दिल्ली. हर साल, एप्पल के प्रोडक्ट्स का ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. एप्पल इस साल भी कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है और इन सब में से सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 13 की है. अगले महीने तक में लॉन्च हो जाने वाले इस फोन के काफी फीचर्स पहले से ही लीक हो चुके हैं और अब फिर कुछ नये फीचर्स की सूचना आ रही है. इन लीक्ड खबरों के साथ-साथ एप्पल ने आधिकारिक रूप से भी कुछ जानकारी सामने रखी है. आइये इन बातों को गौर से समझें... ब्लूमबर्ग के वरिष्ठ एप्पल इनसाइडर, मार्क गर्मन का यह कहना है कि iPhone 13 के रीयर कैमरे पहले से काफी बेहतर होने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इस फोन में ‘सिनेमैटिक विडियो’ नाम का एक नए रिकॉर्डिंग मोड होगा जो विडियोज़ में वही बोकेह इफेक्ट लेकर आएगा जैसा फोटोज में आता है. इसके साथ-साथ यूजर्स पोर्ट्रेट मोड की तरह अपनी विडियो को रिकार्ड करने के बाद उसमें ब्लर कितना रखना है, उसे भी बदल सकेंगे.More Related News