![iPhone 13 के 'तोते उड़ाने' आया Oppo का धमाकेदार Smartphone, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- यही लेना है यार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/928606-126.jpg)
iPhone 13 के 'तोते उड़ाने' आया Oppo का धमाकेदार Smartphone, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- यही लेना है यार
Zee News
Oppo ने Find X3 Photographer Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन में 6.7 इंच का एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 50MP का कैमरा और 4500mAH की बैटरी है. आइए जानते हैं OPPO Find X3 Photographer Edition की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Oppo ने चीन में Find X3 Photographer Edition को लॉन्च कर दिया है. इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. Oppo Find X3 Photographer Edition कोडक 35 कैमरे की तरह दिखता है क्योंकि इसके बैक पैनल में इलेक्ट्रोप्लेटेड सिल्वर पेंट के साथ एक मेटेलिक ग्लास पोर्शन का हिस्सा है और शेष भाग खुरदरे दाने वाले चमड़े से बना है जो एक मजबूत पकड़ में सहायता करता है. स्पेक्स के मामले में, यह रेगुलर OPPO Find X3 Pro से अलग नहीं है.
OPPO Find X3 Photographer Edition में 6.7 इंच का एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है जो क्वाड एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस के पिछले हिस्से में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3-मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोपिक कैमरा है.