
iPhone 12 Mini पर बहुत बड़ी छूट, सिर्फ 33 हजार रुपये में खरीदने का मौका!
ABP News
Discount on iPhone 12 Mini: आईफोन 13 सीरीज से एक स्टेप पहले की सीरीज 12 का iPhone 12 Mini खरीदना चाहते हैं तो यह मौका अच्छा है.
Apple iPhone 12 Mini Discount Offer: Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज 13 लॉन्च की है, जिसमें 4 आईफोन आते हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी नई आईफोन सीरीज आने के साथ ही पुरानी सीरीज के आईफोन के दाम कम हो गए हैं. ऐसे में अगर आप आईफोन 13 सीरीज से एक स्टेप पहले की सीरीज 12 में जाते हैं और Apple iPhone 12 Mini खरीदना चाहते हैं तो अभी मौका अच्छा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Apple iPhone 12 Mini पर शानदार डिस्काउंट दे रही है.
क्या है iPhone 12 Mini पर ऑफर?Flipkart चल रहे ऑफर के तहत Apple iPhone 12 Mini के 64 GB वेरिएंट पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिसका लाभ उठाकर इसे सिर्फ 47,699 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि फोन की वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है. वहीं, अगर आपके पास एक्सचेंज के लिए कोई फोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. आईफोन 12 मिनी 64 जीबी वेरिएंट पर 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इस भी जोड़ लें तो iPhone 12 Mini की कीमत 33,449 रुपये हो जाती है.