
iPhone 12 के नए Commercial में बजा भारतीय तबला, Apple बता रही नए हैंडसेट के Features
Zee News
38 सेकेंड के इस कमर्शियल एड को Fumble टाइटल दिया गया है. इस बैकग्राउंड स्कोर को ब्रिटिश-इंडियन संगीतकार Nitin Sawhney ने तैयार किया है. गाने में तबला बीट्स हैं. ये ट्रैक The Confrence के लिए तैयार किया गया था. Nitin ने एक ट्वीट के जरिए इस अपडेट को शेयर किया. नितिन ने लिखा है Apple ने मेरे ट्रैक Confrence को अपने नए एड में यूज किया है.
नई दिल्ली: अब पूरी दुनिया में एक बार फिर भारतीय धुन का डंका बजेगा. अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple ने अपने नए iPhone 12 के लिए भारतीय संगीत को चुना है. गुरुवार को YouTube में अपलोड किए गए नए विज्ञापन में भारतीय संगीत को यूज किया गया है. Ha. They used my track “conference” for the new ad. Never thought I’d see that. YouTube में अपलोड हुए इस विज्ञापन में एक महिला को गिरते हुए मोबाइल फोन संभालते हुए दिखाया जा रहा है. इस विज्ञापन के बैकग्राउंड में भारतीय संगीत को यूज किया गया है. इस वीडियो को अब तक पूरी दुनिया में लगभग 7.50 लाख बार देखा जा चुका है. — Nitin Sawhney (@thenitinsawhney)More Related News