
iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान! ये App आपके फोन की बैटरी का कर रहा है सत्यानाश, जानें रोकने का तरीका
Zee News
एप्पल ने हाल ही में अपने ओएस के नए अपडेट, iOS 15 को iPhone यूजर्स के लिए जारी किया था. इस अपडेट को डाउनलोड करने वाले कई सारे यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद से उनके फोन पर Spotify App जरूरत से ज्यादा बैटरी को यूज करने लगी है.
नई दिल्ली. एप्पल ने हाल ही में iPhones के कई सारे मॉडल्स के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट, iOS 15 जारी किया है. जब से यूजर्स ने इस अपडेट को डाउनलोड किया है, उनकी तरफ से कोई न कोई शिकायत सामने आ ही रही है. हाल ही में, कई लोगों ने यह शिकायत दर्ज की है कि उनके फोन पर डाउनलोड हुआ Spotify एप उन्हें काफी परेशान कर रहा है. आइए पूरी बात जानते हैं..
iOS 15 अपडेट को डाउनलोड करने के बाद कई सारे यूजर्स ने इस बात को सामने रखा है कि अपडेट के बाद से स्पॉटिफाइ एप फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म कर रहा है. कई यूजर्स ने यह जानकारी शेयर की है कि यह गाने का एप उनके फोन की 32% बैटरी खा जाता है. फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है और एप के निर्माता इस पर काम कर रहे हैं.