
iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले! WhatsApp ने दी यह बड़ी सुविधा, अब कर पाएंगे मजेदार Calling
Zee News
WhatsApp में एक और नया फीचर दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स ये खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें कब ग्रुप कॉल कनेक्ट करनी है.
नई दिल्ली: Whatsapp ने iPhone यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च किए हैं. इससे iPhone यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाएगा. अब कॉलिंग स्क्रीन से ही यूजर्स को iOS ऐप पर वॉयस और वीडियो कॉल विकल्प मिल सकेंगे. Whatsapp का यह अपडेट बीटा टेस्टिंग के बाद आया है. नया वर्जन यूजर्स को कई कॉल स्क्रीन विकल्प देता है. इसमें यूजर्स चलती कॉल के दौरान ही नए लोगों को जोड़ सकेंगे. 9to5Mac के अनुसार, अपडेट WhatsApp कॉलिंग स्क्रीन Apple के फेसटाइम की तरह ही है. फेसटाइम Apple की वीडियो कॉलिंग सर्विस है. iOS पर Whatsapp यूजर्स अब हर प्रतिभागी को कॉल पर राइट कॉलिंग स्क्रीन पर देख सकेंगे. अपनी मर्जी से कॉल कनेक्ट का ऑप्शन WhatsApp में एक और नया फीचर दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स ये खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें कब ग्रुप कॉल कनेक्ट करनी है. इसमें कॉल ड्रॉप और कॉल को दोबारा ज्वाइन करने के लिए ऑप्शंस मिलेंगे.More Related News