![iPhone को अपडेट करने के बाद लोगों का हुआ 'दिमाग खराब', जानिए क्या हुआ ऐसा जिससे गुस्साए लोग बोले- कैसा iOS 15 है यह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/928345-120.jpg)
iPhone को अपडेट करने के बाद लोगों का हुआ 'दिमाग खराब', जानिए क्या हुआ ऐसा जिससे गुस्साए लोग बोले- कैसा iOS 15 है यह
Zee News
Apple ने iOS 15 जारी कर दिया गया है. आईफोन के पुराने मॉडल्स में भी यह अपडेट मिल रहा है. लेकिन इसको अपग्रेड करने के बाद लोगों को काफी परेशानी हो रही है. फोन में नो सिम कार्ड दिखा रहा है.
नई दिल्ली. Apple ने कल ऑफिशियली तौर पर iOS 15 जारी किया और यह सिस्टम बहुत पुराने iPhones के लिए उपलब्ध होगा. Apple iPhone 6s जैसे डिवाइस जो लगभग छह साल पुराने हैं, उन्हें यह अपडेट मिलेगा. आईओएस 13 और आईओएस 14 वाले सभी आईफोन को भी आईओएस 15 अपडेट मिलेगा. कल से अपग्रेड शुरू होने के बाद से, कई उपयोगकर्ता अपने डिवाइस को अपग्रेड करने में देर कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि कई लोग iOS 15 में अपग्रेड करने के बाद सिम कार्ड की खोज नहीं कर सके.
अभी तक यह खबरें चीन से सामने आई हैं. Weibo की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 12 को iOS 15 में अपग्रेड करने के बाद, ऊपरी बाएं कोने में एक "नो सिम कार्ड" रिमाइंडर दिखाई दिया. इसके अलावा, डिवाइस को फ्लाइट मोड पर रखने के बाद, डिवाइस इससे बाहर नहीं आ पा रहा है. लेकिन रीबूट के जरिए इसको ठीक किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द यह परेशानी ठीक हो जाएगी.