IPC Section 35: जानिए, क्या है आईपीसी की धारा 35?
AajTak
आईपीसी (IPC) की धारा 35 (Section 35) में आपराधिक ज्ञान (Criminal knowledge) या आशय (intention) को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 35 (Section 35) इस बारे में क्या कहती है?
Indian Penal Code यानी भारतीय दंड संहिता में जुर्म (Crime) और उनके दंड (Punishment) की व्याख्या तो मिलती ही है, साथ ही इससे जुड़े प्रावधान (Provisions) भी इसमें मौजूद हैं. आईपीसी (IPC) की धारा 35 (Section 35) में आपराधिक ज्ञान (Criminal knowledge) या आशय (intention) को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 35 (Section 35) इस बारे में क्या जानकारी देती है?
आईपीसी की धारा 35 (IPC Section 35) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 35 (Section 35) आपराधिक ज्ञान (Criminal knowledge) या आशय (intention) से संबंधित है. IPC की धारा 35 के अनुसार ऐसा कार्य (Such an act) इस कारण आपराधिक (Criminal) है कि वह आपराधिक ज्ञान (Criminal knowledge) या आशय (Reason) से किया गया है.
आसन भाषा में कहें तो जब कभी कोई कार्य, जो आपराधिक ज्ञान (Criminal knowledge) या आशय (intention) से किए जाने के कारण ही आपराधिक है, कई व्यक्तियों (Several persons) द्वारा किया जाता है, तब ऐसे व्यक्तियों में से हर व्यक्ति (Every person), जो ऐसे ज्ञान (knowledge) या आशय से उस कार्य (Act) में सम्मिलित (Inclusive) होता है, उस कार्य के लिए उसी प्रकार दायित्व के अधीन (subject to liability) है, मानो वह कार्य उस ज्ञान या आशय से अकेले उसी शख्स द्वारा किया गया हो.
ऐसे समझे कि एक शख्स ने अपराध (Offense) करने के मकसद (intention) से ही उस वारदात को अंजाम दिया है और उसने अपने साथ 4-5 और लोगों को भी इस काम में शामिल किया है. उस शख्स के साथ-साथ उन सभी को उस वारदात के बारे में जानकारी (knowledge) है, और उन्होंने ये जानते हुए भी की वो शख्श अपराध करने जा रहा है, फिर भी उसका साथ दिया और उस वारदात को मिलकर अंजाम दिया. तो ऐसे हालात में अगर उन सभी आरोपियों (Accused) के खिलाफ अपराध सिद्ध हो जाता है तो वारादात में शामिल हर एक शख्स के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा (35 Section 35) के तहत कार्यवाही (Action) की जाएगी.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 34: जानें, क्या होती है आईपीसी की धारा 34?
क्या है आईपीसी (IPC)? भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक (Citizen) द्वारा किये गये कुछ अपराधों (certain offenses) की परिभाषा (Definition) और दंड (Punishment) का प्रावधान (Provision) करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना (Indian Army) पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी (IPC) जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.