IPC Section 13: जानें, क्या है आईपीसी की धारा 13, क्यों की गई थी निरस्त
AajTak
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आईपीसी में क्रमानुसार एक धारा है तो सही, लेकिन उसका कोई वजदू नहीं है और उस धारा को 71 साल पहले ही निरस्त कर दिया गया था. हम बात कर रहे हैं आईपीसी (IPC) की धारा 13 की.
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) यानी IPC में अपराध (Crime) और सजा के बारे में प्रावधान मिलते हैं. मगर आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आईपीसी में क्रमानुसार एक धारा है तो सही, लेकिन उसका कोई वजदू नहीं है और उस धारा को 71 साल पहले ही निरस्त कर दिया गया था. हम बात कर रहे हैं आईपीसी (IPC) की धारा 13 (Section 12) के विषय में. आइए जानते हैं, इस धारा (Section) की कहानी.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.