iOS 15: बंद होने पर भी अपना खोया या चोरी हुआ आईफोन कैसे ढूंढें? यह है तरीका
ABP News
iPhone: आईओएस15 के साथ कंपनी, फाइंड माई एप में एक और फीचर लेकर आई है जो आईफोन को तब भी ढूंढने में सक्षम है जब उसकी बैटरी खत्म हो गई हो या उसे जानबूझकर बंद कर दिया गया हो.
iPhone: Apple ‘फाइंड माईएप’ (Find My) की क्षमताओं का विस्तार कर रहा है, जिससे यूजर्स आसानी से लापता आईफोन, आईपैड या यहां तक कि अन्य चीजों को एयरटैग के माध्यम से आसानी से ढूंढ सकते हैं. आईओएस-15 के साथ कंपनी, फाइंड माई एप में एक और फीचर लेकर आई है जो आईफोन को तब भी ढूंढने में सक्षम है जब उसकी बैटरी खत्म हो गई हो या उसे जानबूझकर बंद कर दिया गया हो.
हालांकि, यह केवल तभी काम करती है जब आपके पास इसके अनुकुल एक आईफोन हो और यह फीचर टर्न्ड ऑन हो. ये है लिस्ट:
More Related News