![IOC की अपील- रूसी और बेलारूसी एथलीटों को इंटरनेशनल आयोजन से रखें बाहर, फीफा उठा सकता है ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/184f7c5ac75fbd3ff2f4f8057336f4c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IOC की अपील- रूसी और बेलारूसी एथलीटों को इंटरनेशनल आयोजन से रखें बाहर, फीफा उठा सकता है ये बड़ा कदम
ABP News
आईओसी ने कहा कि वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता की रक्षा और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक है.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने यूक्रेन पर हमला करने के लिये रूस को अलग थलग करने और उसकी निंदा करने के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को सभी खेल निकायों से रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बाहर करने का आग्रह किया.
आईओसी ने कहा कि ‘‘वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता की रक्षा और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए’’ ऐसा करना आवश्यक है. इस फैसले से विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के लिए रूस को 24 मार्च को होने वाली विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से बाहर करने का रास्ता खुल गया है. पोलैंड ने पहले ही इस पूर्व निर्धारित मैच में रूस से खेलने से इनकार कर दिया था.
More Related News