
Investors के लिए खुशखबरी! Paytm Money पर IPO की प्री-बुकिंग का फीचर, Zomato से होगी शुरुआत
Zee News
यूजर्स Paytm Money पर अब IPO के लिए ऑर्डर लगा सकेंगे जो इसके सिस्टम में दर्ज हो जाएगा. इससे पब्लिक ऑफर्स में रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
नई दिल्ली: शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स के लिए खुशखबरी है. इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सीजन के दौरान Paytm ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, Paytm की वेल्थ मैनेजमेंट डिविजन Paytm Money ने IPO के खुलने से पहले उसके लिए आवेदन करने का एक फीचर शुरू किया है. इससे पब्लिक ऑफर्स में रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. साधारण तौर पर IPO के लिए यूजर्स तीन दिनों के अंदर मार्केट के खुलने के चुनिंदा घंटों के दौरान ही आवेदन कर सके हैं. बहुत से इनवेस्टर्स अधिक ट्रेडिंग नहीं करते और वे मार्केट के खुलने के दौरान व्यस्त भी रहते हैं. ऐसे में वे IPO के लिए कई बार आवेदन नहीं कर पाते. Paytm ऐसे यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर लेकर आया है.More Related News