
Investment Tips: डाक घर की इस योजना में आपका पैसा रहेगा सुरक्षित, ब्याज भी मिलेगा FD से ज्यादा
ABP News
डाक घर की इस स्कीम में अभी 6.9% ब्याज मिल रहा है जबकि देश के कई बड़ें बैंक FD पर 5 से 6% तक का ब्याज दे रहे हैं.
Investment Tips: पोस्ट ऑफिस की स्कीमें निवेश के लिए हमेशा से ही एक अच्छा विकल्प मानी जाती रही हैं. इन स्कीम्स में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है वहीं अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आप कई बैंकों की एफडी से अधिक ब्याज पा सकते हैं. डाक घर की यह स्कीम है किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम. इस इसमें अभी 6.9% ब्याज मिल रहा है. बता दें देश के कई बड़ें बैंक FD पर 5 से 6% तक का ब्याज दे रहे हैं.More Related News