
Investment Tips: अगर बनाना चाहते हैं लाखों का फंड तो इस स्कीम में रोज जमा करें 70 रुपये
ABP News
Investment Tips: डाकघर की पीपीएफ स्कीम सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है. पीपीएफ का प्रबंधन केंद्र सरकार करती है इसलिए पीपीएफ खाते में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है.
Investment Tips: अगर आप निवेश (investment) के किसी अच्छे ऑप्शन की तलाश में हैं तो डाक घर (post office) की स्कीमें इस काम के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इनमें जहां आपका पैसा सुरक्षित रहेगा वहीं आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा. डाकघर की कई स्कीमों में से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी को चुन सकते हैं. आज हम आपको PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. डाकघर की PPF स्कीम सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है. PPF का प्रबंधन केंद्र सरकार करती है इसलिए PPF खाते में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है. अगर आप इसमें रोज के करीब 70 रुपये जमा करते हैं तो लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. जानते हैं कैसे:-More Related News