Investment : जानिए उम्र और कमाई के हिसाब से बचत का सही फॉर्मूला
ABP News
नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए बजट बड़ी चुनौती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अपनी बचत किस जगह निवेश की जाए, जिससे अच्छे रिटर्न मिले और भविष्य भी सुरक्षित हो सके.
Investment : नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए पैसे को बचाए रखना बड़ी चुनौती बन चुकी है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि अपनी बचत को किस जगह निवेश किया जाए, जिससे न सिर्फ रिटर्न अच्छे मिले, बल्कि भविष्य भी सुरक्षित हो सके, आइए जानते हैं उम्र और कमाई के हिसाब से बचत का सही फार्मूला क्या है और कहां हो सकता है. आमतौर पर बचत के चार बड़े सेक्टर हैं, एफडी, पीपीएफ/ईपीएफ, एनपीएस और म्यूचुअल फंड. यूं तो हर सेक्टर के अपने नफे और नुकसान हैं, लेकिन अलग-अलग लक्ष्य के लिए इनका सही इस्तेमाल काफी फायदेमंद होगा. ऐसे में किसी भी निवेश को चार मानकों को जांचना जरूरी है. पहला रिस्क, दूसरा लिक्विडिटी यानी किसी भी समय पैसा डालना या निकाला, तीसरा टैक्स की राहत और चौथा रिटर्न.More Related News