
Internet Scam: पोर्न देखने पर आप भी फंस सकते हैं स्कैमर्स के जाल में, जानिए कानून और न्याय मंत्रालय के नाम पर कैसे हो रही इंटरनेट पर ठगी
ABP News
Online Internet Scam: मैसेज में एक 'पेमेंट डिटेल' सेक्शन भी होता है जहां यूजर वीजा या मास्टरकार्ड कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि भुगतान होते ही ब्राउजर अनलॉक हो जाएगा.
Internet Scammers: इंटरनेट का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, उसी हिसाब से ऑनलाइन स्कैमर्स की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अब, एक पुराना स्कैमिंग तरीका वापस आ गया है जहां ऑनलाइन स्कैमर्स कंप्यूटर पर अश्लील फिल्में देखने वालों को बहका रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पोर्न साइट्स पर लोगों को एक नकली पॉप-अप मिल रहा है जो यूजर्स को चेतावनी देता है कि पोर्न वीडियो देखने पर उनका "ब्राउज़र लॉक कर दिया गया है". एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने इस घोटाले के बारे में लोगों को अलर्ट किया है, एक संदिग्ध URL जिसके परिणामस्वरूप Google Chrome ब्राउजर पर एक पूरा पेज पॉपअप होता है.
ट्विटर पर इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉप-अप यूजर्स को चेतावनी देता है कि पोर्न देखने के कारण उनका ब्राउजर लॉक हो गया है. पॉप-अप यूजर्स से ब्राउजर को अनब्लॉक करने के बदले पैसे मांगता है. पॉप-अप को इस तरह से बनाया गया है कि यह कानून और न्याय मंत्रालय से प्रतीत होता है और कहता है कि यूजर के कंप्यूटर को डिक्री नंबर 173-279 के तहत "ब्लॉक" कर दिया गया है. यह यूजर को चेतावनी भी देता है कि "भारत के कानून द्वारा निषिद्ध सामग्री को देखने और प्रसारित करने" के कारण ब्राउजर लॉक कर दिया गया है.