![Internet Exchange: पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, उत्तराखंड में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/b8dd178ce52846b0125076ce3dfca615_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Internet Exchange: पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, उत्तराखंड में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
ABP News
Uttarakhand Internet: उत्तराखंड (Uttarakhand) को पहला इंटरनेट एक्सचेंज मिल गया है. ससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट (Internet) की सुविधा मिल सकेगी. इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे.
Uttarakhand Internet Exchange: इंटरनेट (Internet) सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड (Uttarakhand) को बड़ी सौगात मिली है. देहरादून (Dehradun) के आईटी पार्क (IT Park) में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज (Internet Exchange) का केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) और राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने उद्घाटन किया. आने वाले दिनों में राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा.
ऑनलाइन कार्यों में होगी सुविधा अनिल बलूनी (Anil Baluni) के मुताबिक उनकी ये कोशिश रहेगी कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हों. इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट (Internet) की सुविधा मिल सकेगी. इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे. दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा प्राप्त होगी. ऑनलाइन पढ़ाई (Online Education) करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों (Online Work) में सुविधा होगी.