Internet Down: इन देशों में 45 मिनट तक डाउन रहा इंटरनेट, Paytm, Amazon समेत ये ऐप्स हुए प्रभावित
ABP News
कल रात करीब 9 बजे देश के बडे़ देशों में इंटरनेट अचानक डाउन हो गया. इस वजह से पेटीएम, अमेजन समेत कई ऐप्स बंद हो गए. हालांकि समय रहते इसे हल कर लिया गया. ये परेशानी भारत में नहीं देखने को मिली.
दुनियाभर में कल रात Zomato, Paytm, Amazon समेत 29 हजार वेबसाइट और ऐप्स अचानक डाउन हो गए. इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कामकाज ठप हो गया, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. करीब 45 मिनट तक इन सभी की सर्विस बंद रही. अभी इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि आखिर ये कैसे हुआ लेकिन बताया जा रहा है ये सर्विस इंटनेट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली अकामाई के चलते हुआ है. 8.55 बजे आई दिक्कतAkamai टेक्नोलॉजीज ने इसकी पुष्टि की है कि उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने ये भी कहा कि हम एक्टिवली इसकी पूरी जांच कर रहे हैं. इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक ये दिक्कत गुरुवार रात लगभग 8.55 बजे सामने आई और देखते ही देखते ये बड़े लेवल पर पहुंच गई.More Related News