
Internet का चक्का जाम? क्या टूट जाएगी मोबाइल फोन-इंटरनेट की दोस्ती
Zee News
Internet Blackout: अगर आपके Android Device का Operating System 7.1 या उससे पुराना है तो आपके Device के साथ समस्या आ सकती है.
नई दिल्ली: अब हम आपको उस Viral खबर के बारे में बताएंगे, जिसके मुताबिक पूरी दुनिया में इंटरनेट से चलने वाले सभी Devices निष्क्रिय हो जाएंगे, अगर आप भी स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं या इंटरनेट से चलने वाले किसी और Digital Gadget का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर देखनी चाहिए.
दावा है कि आज यानी 30 सितंबर को आपका Smart Phone, Smart Tv, Smart Watch, Tablet और Laptop इंटरनेट Access नहीं कर पाएंगे. ये तमाम Digital Gadgets इंटरनेट से कनेक्ट होने पर ही ठीक से काम करते हैं लेकिन आज इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से शायद आप इन Digital Gadgets का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
More Related News