
#InternationalDayOfYoga की ख़ास तस्वीरें
BBC
संयुक्त राष्ट्र की ओर से हर साल मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस साल भी 21 जून को मनाया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की ओर से हर साल मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस साल भी 21 जून को मनाया जा रहा है. हर साल इंटरनेशनल योग डे के आयोजन के लिए एक थीम होती है, इस बार संयुक्त राष्ट्र ने इसकी थीम 'योग फ़ॉर वेल बीइंग' रखी है. भारत में भी जगह-जगह इस मौक़े पर ख़ास आयोजन किये गए. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीएसएफ़ के जवानों ने भी योगासन किये. इंटरनेशनल योग डे मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने संबोधन में दिया था. संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने योग को भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार बताया था. आज योग दिवस के मौक़े पर राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ़ के जवानों ने अलग-अलग मुद्राओं में योगासन किये.More Related News