International Yoga Day 2021: पटना में BJP के नेताओं ने किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
ABP News
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि योग को हमारे पूर्वजों ने हजारों साल से अपनाया और 21 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लागू कराया. कोरोना काल में योग का समझ पूरे विश्व को बेहतर ढंग से आया है.
पटनाः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई मंत्री और विधायकों ने एक साथ योग कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय सूचना एवं प्राद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय जायसवाल समेत कई लोगों ने योग किया. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि योग को हमारे पूर्वजों ने हजारों साल से अपनाया और 21 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लागू कराया. कोरोना काल में योग का समझ पूरे विश्व को बेहतर ढंग से आया है. क्योंकि योग से मानव ने अपने प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ स्वसन क्रिया को भी बेहतर करना सीखा.More Related News