
International Yoga Day 2021: देश के अलग-अलग कोने में सेना ने मनाया योग दिवस, लद्दाख में भी हुए योगाभ्यास
ABP News
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 6 साल पहले पीएम मोदी ने भारत के हर नागरिक को स्वस्थ बनाने के मक्सद से की थी. इसी वजह से योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.
हमारे शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए हर दिन योग करना जरूरी होता है. हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन से जुड़ी खास बात ये है कि इस दिन को 21 जून को मनाने की शुरूआत भारत से हुई थी. पूरे देश भर में लोग आज के दिन योग करते हैं. वहीं पहली बार ये दिन 21 जून 2015 को मनाया गया था. योग को मनुष्य के जीवन के लिए काफी लाभकारी माना गया है. योग करने से मनुष्य कई तरह की बीमारियों से बच सकता है, और स्वस्थ शरीर के साथ लंबी उम्र भी पा सकता है. योग दिवस के मौके पर देश में जगह जगह से भारतीय सैनिकों ने योग कर इस दिन को मनाया है. इस मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश पशु प्रशिक्षण स्कूल लोहितपुर के आईटीबीपी कर्मियों ने घोड़ों के साथ योग किया है.More Related News