International Yoga Day 2021: योग दिवस पर डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंचों का करें इस्तेमाल- केंद्र सरकार
ABP News
कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. इस साल की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' (योग फार वेलनेस) है.
कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंचों का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि सभी कल पूरा एहतियात बरतें और किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना करें. कोरोना महामारी के चलते ये लगातार दूसरा साल है जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मंचों पर मनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा, "हम सभी से अपील करते हैं कि वो 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमारे स्वास्थ्य में इसके महत्व को समझें. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग इस साल अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में योग करें."More Related News