
International Tea Day पर करें इस 'मैजिक टी' का सेवन, इंफेक्शन से दूर रहेंगे फेफड़े
Zee News
International Tea Day 2021: इंटरनेशनल टी डे 2021 पर इस 'मैजिक टी' को आजमाएं। इसके सेवन से आपके लंग्स व इम्यूनिटी मजबूत होगी और अन्य फायदे भी मिलेंगे। जानें हर्बल टी की रेसिपी...
दुनिया में हर देश कोविड-19 की मार झेल रहा है। वहीं, भारत में इसकी दूसरी लहर जारी है। इस लहर में कोरोनावायरस फेफड़ों को बहुत बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहा है। फेफड़े इस कदर प्रभावित हो रहे हैं कि कई मरीज अपनी जान तक गंवा रहे हैं। मगर हम कुछ चीजों का सेवन करके न सिर्फ अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने फेफड़ों को किसी भी संक्रमण से लड़ने के लिए थोड़ा और मजबूत बना सकते हैं। 21 मई यानी आज इंटरनेशनल टी डे (International Tea Day 2021) पर हम ऐसी एक 'मैजिक टी' के बारे में जानते हैं, जो हमारे लंग्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। कैसे बनाएं फेफड़ों के लिए फायदेमंद 'मैजिक टी'? (Magic Herbal Tea) इस 'मैजिक टी' को हर्बल टी भी कहा जा सकता है। इसमें मौजूद सामग्री हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है। आइए, इससे बनाने की विधि जानते हैं।More Related News