International Passenger Flights: कोरोना के नए वैरिएंट के खत्म होने पर ही शुरू होगा रेग्युलर इंटरनेशनल पैंसेजर फ्लाइट सर्विस, पढ़ें डिटेल्स
ABP News
International Flights Status: International Passenger Flights Service कोरोना के नए वैरिएंट के रूख पर निर्भर करेगा.
International Passenger Flights: हाल ही में केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स ( International Flights ) की सेवा शुरू करने के फैसले को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद वापस ले लिया. इस बीच नागरिक उड्ड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस को शुरू करने का फैसला कोरोना वायरस ( Covid19 Pandemic)के नए वैरिएंट के रूख पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2022-23: 15 दिसंबर से शुरू हो रहा बजट पर मंथन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पूर्व बैठक
More Related News