International Kissing Day 2021: इंटररनेशनल किसिंग डे पर पार्टनर को ऐसे फील कराएं स्पेशल, जानें इसका इतिहास
ABP News
दुनियाभर में 6 जुलाई को इंटरनेशनल किसिंग डे मनाया जाता है. किस को प्रेम की अभिव्यक्ति माना जाता है. इस बार किस डे कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट करके आप अपने पार्टरन को स्पेशल फीस करा सकते हैं.
इंटरनेशनल किसिंग डे हर साल 6 जुलाई को मनाया जाता है. किस को प्रेम की अभिव्यक्ति माना जाता है. अपने अपने पार्टनर के प्रति प्यार को एक्सप्रेस करने के कई तरकों में किस शानदार तरीका है. एक स्टडी के मुताबिक पार्टनर को किस करने से रिश्ता मजबूत होता है. इसके साथ ही यह मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. किसिंग डे का इतिहासकिसिंग डे दुनिया के कई देशों में काफी पॉपुलर है. हालांकि, इसको महत्व किसी को नहीं पता है. माना जाता है इसको मनाने की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम में हुई थी और बाद में यह दूसरे देशों में मनाया जाने लगा. 2000 के दशक में यह पूरे विश्व में हर साल मनाया जाने लगा. इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही और ऐसे समय में अपने साथी और खुद सेहत के लिए दूरी रखना बेहतर होगा. लेकिन आप अपने पार्टनर को ये स्पेशल मैसेजेस भेज कर स्पेशल फील करा सकते हैं.More Related News