International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की 'आर्या', नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीरदास हुए एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट हुए, खुशी से झूमने लगी एक्ट्रेस
ABP News
सुष्मिता सेन की वेबसीरीज 'आर्या', अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कॉमेडियन वीर दास इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए हैं जिस पर एक्ट्रेस ने काफी खुशी जताई है.
गुरुवार शाम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) के लिए नॉमिनेशन का एलान किया गया, जिसमें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेबसीरीज आर्या, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) को नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मैन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) को भी नॉमिनेट किया गया है. इस खबर के बाद ये सभी स्टार्स काफी उत्साहित हैं. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज के नॉमिनेशन पर खुशी जताई हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट, इज़राइल के रॉय निक और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन भी रेस में हैं. सीरियस मैन को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म, मनु जोसेफ के उपन्यास सीरियस मैन पर ही आधारित हैं. इस फिल्म मेंं एक महत्वाकांक्षी अंडरअचीवर शख्स की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार की किस्मत को बदलने के लिए अपने बेटे की पॉपुलेरिटी का फायदा उठाता है.