
International dog day 2021: डॉग होते हैं बेहद वफादार, जानें क्यों खास है उनके लिए आज का दिन
NDTV India
International dog day : हर साल की तरह आज के दिन देश दुनिया में (26 अगस्त) अंतरराष्ट्रीय (international dog day) इंटरनैशनल डॉग डे मनाया जाता है. आज के दिन का मकसद पालतू जानवरों को खरीदने की जगह उन्हें गोद लेने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का है.
International dog day : माना जाता है कि कुत्ते इंसान के काफी वफादार साथी होते हैं. शायद सही भी है क्योंकि दुनिया चाहे इधर की उधर हो जाए, आपके अपने रिश्तेदार या दोस्त आपको धोखा दे जाए, लेकिन कोई है जो शायद आपको मरते दम तक धोखा ना दे, वो है आपके द्वारा पाला गया डॉगी, जो कभी भी आपके खिलाफ नहीं जाएगा.More Related News