![Insurance Tips: टर्म इंश्योरेंस लेने का है प्लान तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/2f506e70d3bff5f7833c6037be76205e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Insurance Tips: टर्म इंश्योरेंस लेने का है प्लान तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे
ABP News
Insurance Tips: टर्म इंश्योरेंस को लेने का फैसला जल्दबाजी में नहीं बहुत सोच समझकर करना चाहिए. अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है.
Term Insurance: कोराना संकट के बाद टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है. इस सबसे बड़ी वजह यह है कि बीमाधारक की अनुपस्थिति में यह परिवार को कम प्रीमियम में ही बड़ा कवरेज मुहैया कराती है. टर्म इंश्योरेंस को लेने का फैसला जल्दबाजी में नहीं बहुत सोच समझकर करना चाहिए. इस बात का आकलन कर लेना चाहिए कि टर्म पॉलिसी की हमें जरुरत है या नहीं. इस इंश्योरेंस में मैच्योरिटी बेनीफिट नहीं मिलता है हालांकि पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद यह परिवार को वित्तीय सुरक्षा देता है.
टर्म पॉलिसी क्या होती है?सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि टर्म पॉलिसी किसे कहते हैं. टर्म इंश्योरेंस सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज प्रदान करती है. यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ राशि नामांकित व्यक्ति को दी जाती है. यह समझना बहुत जरूरी हैं कि टर्म इंश्योरेंस कोई निवेश नहीं है. इसका फायदा पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को मिलता है.