![Insurance: इंश्योरेंस एजेंट के दावों में फंस कर गलत पॉलिसी चुनने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/1e2879f2c6c14f24f323d86f17052f8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Insurance: इंश्योरेंस एजेंट के दावों में फंस कर गलत पॉलिसी चुनने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर
ABP News
इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) खरीदते वक्त हमें अलर्ट रहना चाहिए. कुछ जरूरी बातों की अनदेखी भारी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी है कि हम इंश्योरेंस खरीदते वक्त सभी जानकारियां खुद हासिल करें.
Insurance Policy: इश्योरेंस दरअसल बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट है. इस अनुबंध के तहत व्यक्ति बीमा कंपनी को एक निश्चित रकम (प्रीमियम) देता है और इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को पॉलिसी की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है. इंश्योरेंस खरीदते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसा देखा गया है कि लोग इंश्योरेंस खरीदते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से वह धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैंMore Related News