![Instagram New Feature : अब इंस्टाग्राम आपसे कहेगा - मिलते हैं एक ब्रेक के बाद, कंपनी कर रही Take a Break फीचर की टेस्टिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/bbfd38e9ba6dad9a56e19339a9073f50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Instagram New Feature : अब इंस्टाग्राम आपसे कहेगा - मिलते हैं एक ब्रेक के बाद, कंपनी कर रही Take a Break फीचर की टेस्टिंग
ABP News
Instagram New Feature : Instagram ने Take a Break फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसकी वर्किंग को चेक करने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.
Instagram New Feature : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, तो यह खबर आपको राहत देने वाली है. दरअसल इंटाग्राम ने Take a Break फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसकी वर्किंग को चेक करने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए जारी कर सकती है. वहां इसके सफल परीक्षण के बाद इसे दिसंबर में सबके लिए जारी किया जा सकता है. इस खबर से समझिए कि आखिर क्या है ये फीचर और कैसे करेगा काम.
क्या है ये फीचर और कैसे करेगा काम
More Related News