
Instagram Feature: इंस्टाग्राम पर गलती से डिलीट हुए डेटा को इस तरह करें रिस्टोर
ABP News
Instagram Feature: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और गलती से डिलीट हुए कंटेंट को फिर से पाने के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. आप कुछ तरीकों से डिलीट हुए आइटम्स को रिस्टोर कर सकते हैं.
Instagram Feature: अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर हैं और इस पर गलती से डिलीट हुए कंटेंट को दोबारा पाने के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) को डिलीट हुए आइटम्स को रीस्टोर (Restore) करने का विकल्प देता है. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका ऐप (App) लेटेस्ट वर्जन वाला है. अगर आप लेटेस्ट वर्जन यूज करते हैं तो आसानी से डिलीट फोटो (Photo), वीडियो (Video), रील्स (Reels) और इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) को रीस्टोर (Restore) कर सकते हैं.
कुछ दिनों तक रीसेंट डिलीटेड (Recent Deleted) सेक्शन में रहता है डेटा