
Instagram यूजर्स के लिए अच्छी खबर, इस तरह से हटा सकेंगे अश्लील कमेंट्स
Zee News
इंस्टाग्राम का यह सेंसेटिव कमेंट कंट्रोल फीचर यूजर को किसी से इंटरैक्शन के दौरान कमेंट को बंद करने का विकल्प देगा.
सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक (Facebook) ने इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया गया है. इस नए फीचर में दिए गए सेटिंग्स में बदलाव करके यूजर अपने एक्सप्लोर टैब में आने वाले सेंसेटिव यानी भद्दे कमेंट्स पर रोक लगा सकेंगे. यूजर के पास कमेंट का विकल्प हटाने की सेंटिंग्स का ऑप्शन भी मिलेगा. कमेंट कर सकेंगे डिलीट इंस्टाग्राम का यह सेंसेटिव कमेंट कंट्रोल फीचर यूजर को किसी से इंटरैक्शन के दौरान कमेंट को बंद करने का विकल्प देगा. इंस्टाग्राम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, यह नई सुविधा आपको संवेदनशील मैसेज पर नियंत्रण लगाने की परमिशन देती है. आप चीजों को वैसे ही छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. जैसे वे हैं या कुछ प्रकार की संवेदनशील सामग्री को कम या ज्यादा देखने के लिए आप संवेदनशील चीजों को नियंत्रण को वेल एडजस्ट कर सकते हैं.More Related News