Instagram: जानिए- ऐप पर स्क्रॉल करने पर कुछ निश्चित फीड ही क्यों नजर आती हैं ?
ABP News
इंस्टाग्राम ने इस बात की पुष्टि की है कि वो कई तरह के एल्गोरिदम, क्लासिफायर और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करता है, जिससे कुछ निश्चित फीड ऐप पर नजर आती हैं.
आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम यूजर हैं, जो अपना अधिकांश समय वहां बिताते हैं. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि आपकी स्कप़रीन पर जो कंटेंट या फीड दिखाई जाती है उसके पीछे क्या वजह है? दरअसल सोशल मीडिया नेटवर्क इंस्टाग्राम ने आखिरकार अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि हमें कुछ चुनी हुई फीड या कंटेट ही क्यों दिखाई देता है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि एल्गोरिदम कैसे काम करता है, इस बारे में गलत धारणाओं को दूर करना महत्वपूर्ण है. इससे यूजर्स को ये बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी कि इंस्टागार्म यूजर के ऐप पर फीड का सीक्वेंस कैसे तय करता है. एडम ने बताया इंस्टाग्राम पुष्टि करता है कि वो कई तरह के एल्गोरिदम, क्लासिफायर और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करता है, जिसमें से सभी का अपना अलग उद्देश्य होता है. साथ ही एडम ने कहा कि किसी की फीड नजर आना इस बात पर निर्भर करती है कि यूजर ने किसी पोस्ट को किस समय पर शेयर किया है.More Related News