
Instagram और Facebook के नए फीचर्स से आपका अकाउंट होगा ज्यादा सेफ, बस अपनाएं ये स्टेप्स
ABP News
आज के दौर में सोशल मीडिया का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन अकाउंट की सेफ्टी काफी जरूरी हो जाती है. इंस्टाग्राम और फेसबुक ने हाल ही में कुछ शानदार फीचर्स लॉन्च किए हैं.
Instagram-Facebook Features: दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च करते रहते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम और फेसबुक में कुछ बढ़िया फीचर ऐड किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने अकाउंट पर ज्यादा कंट्रोल कर पाएंगे. इससे आपका अकाउंट ज्यादा सेफ हो जाएगा. चलिए इन फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं. Likes Count Hide Featureइंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए लाइक्स काउंट हाइड फीचर लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर आने वाले लाइक को कोई देख पाएगा या नहीं. आसान भाषा में कहें तो अगर आप इस फीचर को ऑन कर देंगे, तो कोई भी आपकी पोस्ट पर आने वाले लाइक को नहीं देख पाएगा. अगर आप इसे ऑन नहीं करेंगे, तो आपकी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को सभी लोग देख पाएंगे.More Related News