Insider Trading: राकेश झुनझुनवाला समेत 10 लोगों ने SEBI के साथ केस सेटल किया, 37 Cr में निपटा मामला
Zee News
Rakesh Jhunjhunwala Insider Trading: राकेश झुनझुनवाला ने इस केस को निपटाने के लिए 9.5 करोड़ रुपये सेबी को दिए हैं. उनकी पत्नी और सास पर भी इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप था, इन्होंने भी सेबी के साथ केस सेटल किया है.
मुंबई: Rakesh Jhunjhunwala Insider Trading: शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला, उनकी पत्नी और 8 लोगों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के साथ इनसाइडर ट्रेडिंग का केस सेटल कर लिया है. यह मामला Aptech Ltd के अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इनफॉरमेशन (UPSI) से जुड़ा है. इन लोगों ने ये केस 37 करोड़ रुपये चुकाकर निपटाया है. राकेश झुनझुनवाला ने इस मामले में गलत तरीके से कमाए मुनाफे के साथ उस पर ब्याज के तौर पर करीब 9.50 करोड़ रुपए चुकाए हैं. जबिक उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा और 8 लोगों ने कुल 37 करोड़ रुपए चुकाकर केस सेटल किया है. Aptech Ltd में राकेश झुनझुनवाला की 24.24 परसेंट हिस्सेदारी, जिसकी कुल वैल्यू 160 करोड़ रुपए है.More Related News