Inside Story: सोनिया गांधी संग 10 दिन में 6 से ज्यादा बैठकें, फिर भी नहीं बनी प्रशांत किशोर और कांग्रेस में बात, ये हैं बड़ी वजहें
ABP News
Prashant Kishor: 16 अप्रैल से अब तक प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा बार मीटिंग हुई, लेकिन नतीजा जीरो निकला और प्रशांत किशोर ने हाथ का साथ नहीं थामने का फैसला लिया.
Prashant Kishor will not join Congress: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में नहीं शामिल हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई दौर की बैठक करने के बाद प्रशांत किशोर को कांग्रेस का ऑफर पसंद नहीं आया. 16 अप्रैल से अब तक प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा बार मीटिंग हुई, लेकिन नतीजा जीरो निकला और प्रशांत किशोर ने हाथ का साथ नहीं थामने का फैसला लिया. प्रशांत किशोर के कांग्रेस से नहीं जुड़ने की जानकारी सबसे पहले पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी.
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन और उनसे चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और उन्हें पार्टी में तय जिम्मेदारी के साथ शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने इनकार कर दिया. हम उनकी कोशिशों और उनकी सलाह की सराहना करते हैं.