INS Vikrant: इंडियन नेवी में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत, पीएम मोदी बोले ये हमारे बुलंद हौसलों की हुंकार
Zee News
भारत के समुद्री इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जहाज तथा स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ का आज शुक्रवार को कोचीन शिपयार्ड में जलावतरण किया गया.
नई दिल्ली: भारत के समुद्री इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जहाज तथा स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ का आज शुक्रवार को कोचीन शिपयार्ड में जलावतरण किया गया. आईएनएस विक्रांत के जलावतरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और अत्याधुनिक स्वचालित यंत्रों से लैस युद्धपोत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया. विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है। विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है। ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोचीन, केरल आज 2 सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को, इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है। आज भारत ने गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोचीन, केरल
पीएम मोदी ने कहा- 'ये हमारे बुलंद हौसलों की हुंकार' — ANI_HindiNews (@AHindinews)
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.