INS Vela: भारत के दुश्मन सावधान! समुद्र की 'साइलेंट किलर' आज भारतीय नौसेना में होगी शामिल
ABP News
INS Vela Commission: कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी INS वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली है.
Indian Navy New Submarine INS Vela: भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी में कई इक्विपमेंट्स को सेनाओं को आधिकारिक रूप से सौंपा था. इसके अलावा भारतीय नौसेना में आईएनएस विशाखापत्तनम को शामिल किए जाने से समुद्र में भारत की ताकत बढ़ी. तो वहीं, अब महासागर की गहराई में भारत की ताकत को चार गुना बढ़ाने की तैयारी है.
आज नौसेना को मिलेगी INS वेलादरअसल, कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी INS वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली है. आईएनएस वेला, कलावरी क्लास की चौथी सबमरीन है, जो 221 फीट लंबी, 40 फीट ऊंची और 1565 टन वजनी है. INS वेला में मशीनरी सेट करने के लिए लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइप और करीब 60 किलोमीटर की केबल फिटिंग की गई है.