
Infinix Smart 5A Launch: सिर्फ 6499 रुपये में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स नया फोन, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस
ABP News
Infinix ने अपना नया फोन Smart 5A भारत में सिर्फ 6499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है. फोन की बिक्री 9 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी.
Infinix ने बेहद कम दाम में अपने नया स्मार्टफोन Infinix Smart 5A भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 6499 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. आप इस फोन को नौ अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इतने कम दाम में इस फोन में ये लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं फोन के दूसरे फीचर्स के बारे में. स्पेसिफिकेशंसInfinix Smart 5A स्मार्टफोन 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.More Related News