![Infinix Note 10 और Note 10 Pro भारत में हुए लॉन्च, गेमिंग के लिए हैं परफेक्ट, जानें कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/07/841458-infinit.jpg)
Infinix Note 10 और Note 10 Pro भारत में हुए लॉन्च, गेमिंग के लिए हैं परफेक्ट, जानें कीमत
Zee News
Infinix Note 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. खास बात है कि ये दोनों ही कंपनी के गेमिंग स्मार्टफोन हैं और इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई खास गेमिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
नई दिल्ली: Infinix Note 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. खास बात है कि ये दोनों ही कंपनी के गेमिंग स्मार्टफोन हैं और इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई खास गेमिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. nfinix Note 10 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वही Infinix Note 10 Pro में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. Note 10 के स्पेसिफिकेशन Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95 इंच की FHD+ LCD IPS डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है. जबकि स्क्रीन रेजोल्यूशन 2460×1080 पिक्सल होगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.More Related News