
Indw vs Saw: पूनम राउत का शतक गया बेकार, भारतीय महिलाओं की एक और हार
NDTV India
Indw vs Saw 4th ODI: पूनम ने शब्निम पर थर्ड मैन पर चौके के साथ 90 रन के आंकड़े को पार किया. पारी के 46वें ओवर में मारिजेन कैप ने सिर्फ चार जबकि अगले ओवर में ऐन बोश ने सिर्फ पांच रन दिए जिससे रन गति पर कुछ अंकुश लगा. हरमनप्रीत ने 48वें ओवर में शेखुखुने पर छक्का और चौका मारा लेकिन ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गई. पूनम ने अगले ओवर में शब्निम की गेंद पर एक रन के साथ 119 गेंद में शतक पूरा किया.
लिजेल ली की अगुआई में शीर्ष चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टेस्ट ने पूनम राउत (Punam Raut) के नाबाद शतक पर पानी फेरते हुए चौथे (Indw vs Saw 4Th ODI) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां भारत को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. भारत के 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने लिजेल (69), मिगनोन डु प्रीज (61), लारा गुडॉल (नाबाद 59) और कप्तान लॉरा वोलवार्ट (53) की पारियों की बदौलत आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. लिजेल ने लॉरा के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जबकि डु प्रीज और गुडॉल ने भी तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की.More Related News