#IndVsPakOnZee: जानें, मोहम्मद कैफ और शोएब अख्तर की जुबानी, क्रिकेट की कहानी
Zee News
T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. लेकिन इस मैच से पहले ही आप दोनों देशों की प्लानिंग जान सकते हैं.
नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 2021 (T 20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. लेकिन इस मैच से पहले ही आप दोनों देशों की प्लानिंग जान सकते हैं. भारत-PAK के टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और पाकिस्तानी टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आज इस गेम की स्ट्रेटजी और अंदर की बातें बता रहे हैं.
भारतीय टीम T20 World Cup खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है इसी पर ज़ी न्यूज़ की खास पेशकश 'सबसे बड़ा मौका' में- जीत किसकी होगी? इस सवाल के जवाब में मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. निश्चित ही हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैच के दौरान भारी पड़ती है. शोएब अख्तर ने भी माना कि ये बात सही है कि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के मुकाबले हमेशा मजबूत रही है, ऐसा माना जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम भी इस बार पूरी तरह तैयार है.