
INDvSA: भारत के हाथ में दिख रहा था केप टाउन, कैसे जीती दक्षिण अफ़्रीकी टीम, टर्निंग प्वाइंट
BBC
दक्षिण अफ़्रीका ने केप टाउन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराया और तीन मैच की सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली.
मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने केप टाउन में खेले गए तीसरे और आख़िरी टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की तो लगा मैच मेहमानों के हाथ में है लेकिन अफ़्रीकी टीम ने खेल पलट दिया और सिरीज़ 2-1 से जीत ली.
भारत के हाथ से दक्षिण अफ़्रीका में पहली बार टेस्ट सिरीज़ जीतने का मौका भी निकल गया. भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था.
कीगन पीटरसन के 82, वान डर डुसैन के नाबाद 41 और कप्तान डीन एल्गर के उपयोगी 30 रनों की मदद से तीन विकेट खोकर मेजबान टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह सिरीज़ दक्षिण अफ़्रीका के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि उनके मुक़ाबले भारत को जीत का हक़दार माना जा रहा था.
वैसे भी भारतीय टीम काग़ज़ पर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में दक्षिण अफ़्रीका से मज़बूत थी लेकिन अपने तेज़ गेंदबाज़ों के दम पर पहले तो दक्षिण अफ़्रीका ने भारतीय बल्लेबाज़ों को दबोचा और उसके बाद बल्लेबाज़ों ने उस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की धार भोथरी की जिसके कारण भारत विदेशों में भी जीत रहा था.