)
Indra Lal Roy: 19 की उम्र में जर्मनी की वायुसेना के छुड़ाए छक्के, कौन था भारत का जांबाज पायलट?
Zee News
Indra lal roy indian pilot: आज से करीब 104 साल पहले एक ऐसा भारतीय पायलट हुआ करता था, जिसने मात्र 19 साल की उम्र में दुश्मन की सरहद में घुसकर 9 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. हम बात कर रहे हैं भारतीय फाइटर पायलट इंद्रलाल राय की. वह भारतीय वायु सेना के जाबाज पायलट हुआ करते थे.
नई दिल्ली, Indra Lal Roy: आज से करीब 104 साल पहले एक ऐसा भारतीय पायलट हुआ करता था, जिसमें मात्र 19 साल की उम्र में दुश्मन की सरहद में घुसकर 9 लड़ाकू विमानों को बाह कर डाला था. हम बात कर रहे हैं भारतीय फाइटर पायलट इंद्रलाल राय की. यह भारतीय वायु सेना के जाबाज पायलट हुआ करते थे. आज़ादी से पहले के बहादुर पायलट इंद्रलाल राय की कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है. इंद्रलाल राय ने ब्रिटिश शासन के अधीन पहला विश्व युद्ध भी लड़ा था. आइए जानते हैं विस्तार से...
More Related News