
Indori Poha Recipe: सुबह नाश्ते में बनाए इंदौरी पोहा, यहां जानें इसकी आसान रेसिपी
ABP News
हम आपके लिए लाए है इंदौरी पोहा की आसान रेसिपी (Easy Indori Poha Recipe).यह मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे पहले बनाया गया था और उसके बाद यह पूरे देश में बनाया जाने लगा.
Indori Poha Easy Recipe: सुबह-सुबह हर घर की गृहणी की सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि सुबह नाश्ते में क्या बनाया जाए. रोज नई रेसिपी सोचना कभी मुश्किल काम होता है. कभी-कभी खाने की अलग-अलग रेसिपी तैयार करने में बहुत देर लग जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए है इंदौरी पोहा की आसान रेसिपी (Easy Indori Poha Recipe). यह मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे पहले बनाया गया था और उसके बाद यह पूरे देश में बनाया जाने लगा. इसे आप केवल 10 मिनट में बना सकती हैं और यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में- इंदौरी पोहा बनाने के लिए चाहिए यह सामग्रीपोहा -2 कपप्याज -1 बारीक कटा हुआमिर्ची- 4 से 5 बारीक कटी हुईराई दाना - 1 छोटा चम्मचअनार दाने- आधा कटोरीचीनी -1 छोटा चम्मचसौंफ -1 छोटा चम्मचहल्दी - 1/2 छोटा चम्मचतेल - 2 बड़े चम्मचनींबू - 2 से 3 बड़ा चम्मच रसहरा धनिया - स्वादानुसारखड़ा धनिया- 1 छोटा चम्मचमटर दाने - आधा कटोरीकड़ी पत्ता - 12-13 पत्तियांनमक -स्वादानुसारMore Related News