Indore: PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े Bio CNG Plant का उद्घाटन, कहा- अब स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण पर जोर
ABP News
Indore Bio CNG Plant: इंदौर में पीएम मोदी ने वेस्ट टू वेल्थ गोबर-धन योजना के अंतर्गत इंदौर के देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया.
Indore Bio CNG Plant: इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्ट टू वेल्थ गोबर-धन योजना के अंतर्गत इंदौर के देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया. इस गोबर-धन संयंत्र में प्रतिदिन 550 टन अलग किए हुए गीले जैविक कचरे को ट्रीट करने की क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर इंदौर शहर और उसकी गरिमा को लेकर बात की.
पीएम मोदी ने कहा, इंदौर का नाम आते ही सबसे पहले देवी अहिल्याबाई होल्कर, माहेश्वर और उनके सेवाभाव का ध्यान आता था. समय के साथ इंदौर बदला, ज्यादा अच्छे के लिए बदला लेकिन देवी अहिल्या की प्रेरणा को खोने नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि, देवी अहिल्या के साथ ही आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है- "स्वच्छता". इंदौर का नाम आते ही मन में आता है- "नागरिक कर्तव्य". मुझे खुशी है कि काशी विश्वनाथ धाम में देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा रखी गई है.